जिले में विभिन्न स्थानों पर हुए हादसे, घायलों में दो सगी बहनें भी
जौनपुर। जिले में अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में अधेड़ की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए। उनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जलालपुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के गढ़ नेवादा गांव निवासी त्रिभुवन सिंह (62) और राज नारायन सिंह (52) बुधवार को पूर्वाह्न दीवानी न्यायालय से मुकदमे की तारीख पर पैरवी कर मोपेड से घर लौट रहे थे। वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलालपुर में सई नदी के नए पुल पर चढ़ते ही पीछे से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया। मोपेड पर पीछे बैठे राज नारायन सिंह दाहिनी तरफ गिरे और ट्रक के पहिए के नीचे आ जाने से उनका सिर कुचल गया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मोपेड चला रहे त्रिभुवन सिंह बाई तरफ गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। खबर लगने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह ने घायल त्रिभुवन सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मुफ्तीगंज संवाददाता के मुताबिक केराकत कोतवाली क्षेत्र के देवाकलपुर पेट्रोल पंप के पास घने कोहरे के कारण मैजिक और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में मैजिक चालक अमीन (52) निवासी नदेसर (वाराणसी) गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस से मुफ्तीगंज सीएचसी पहुंचाया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय भेज दिया। अमीन प्रतिदिन की भांति सवारी लेने के लिए मुफ्तीगंज बाजार जा रहा था। मुफ्तीगंज चौकी इंचार्ज विनोद यादव मौके पर पहुँच चालक सहित ट्रक को कब्जे में ले लिया। मडिय़ाहंू संवाददाता के अनुसार नगर के सती माता बाईपास तिराहे के पास बुधवार की सुबह घने कोहरे के कारण ट्रक व डीसीएम में आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में डीसीएम चालक राज कुमार (20) निवासी ताखा (शाहगंज) गंभीर रुप से घायल हो गया। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। उसे सीएचसी मडिय़ाहूं से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनों वाहन बीच सड़क पर होने से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने घंटे भर बाद जेसीबी बुलवा कर वाहनों को किनारे कराया। तब जाकर यातायात बहाल हुआ। शाहगंज संवाददाता के अनुसार सरपतहा थाना क्षेत्र के सराय मोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी अन्तर्गत बड़ागांव निवासी रामदास की बेटियां सुमन (10) और आंचल (8) घर के समीप सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गयीं। दोनों को उपचार के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया। डाक्टरों ने सुमन को हालत गंभीर होने के कारण जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। खुटहन थाना क्षेत्र के लोनिया पट्टी गांव निवासी जसराज (50) तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे स्थानीय राजकीय पुरुष चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
Post a Comment