जौनपुर। रचनात्मक एवं सामाजिक संस्था गीतांजलि ने एक और अनुकरणीय पहल की है। संस्था ने 24 दिसंबर (रविवार) को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अधीनस्थ संचालित विद्यालय के मूक बधिर एवं श्रवण बाधित दिव्यांग बच्चों का सांस्कृतिक एवं बौद्धिक कार्यक्रम तथा पुरस्कार एवं उपहार वितरण कार्यक्रम प्रात: 9.30 बजे हनुमान घाट पर आयोजित किया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती माया टंडन एवं सामाजिक कार्यकर्ता अमरनाथ मोदनवाल होंगे। कार्यक्रम संयोजक गौतम सोनी हैं। संस्था के अध्यक्ष शशी कुमार श्रीवास्तव एवं महासचिव ब्रह्मेश शुक्ला ने नागरिकों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
Thursday, 21 December 2017
दिव्यांग बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम 24 को
Posted by Unknown on December 21, 2017 in jaunpur | Comments : 0
जौनपुर। रचनात्मक एवं सामाजिक संस्था गीतांजलि ने एक और अनुकरणीय पहल की है। संस्था ने 24 दिसंबर (रविवार) को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अधीनस्थ संचालित विद्यालय के मूक बधिर एवं श्रवण बाधित दिव्यांग बच्चों का सांस्कृतिक एवं बौद्धिक कार्यक्रम तथा पुरस्कार एवं उपहार वितरण कार्यक्रम प्रात: 9.30 बजे हनुमान घाट पर आयोजित किया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती माया टंडन एवं सामाजिक कार्यकर्ता अमरनाथ मोदनवाल होंगे। कार्यक्रम संयोजक गौतम सोनी हैं। संस्था के अध्यक्ष शशी कुमार श्रीवास्तव एवं महासचिव ब्रह्मेश शुक्ला ने नागरिकों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment