BREAKING NEWS

Thursday, 21 December 2017

लोकतंत्र की हत्या की कालेज प्रशासन ने


   जौनपुर। नौजवान छात्र संघ ने तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रशासन पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है। गुरुवार को सद्भावना पुल स्थित नवदुर्गा मंदिर परिसर में हुई बैठक में संगठन के अध्यक्ष शिवम सिंह (गौड़ा) ने कहा कि राजनीति की पहली सीढ़ी छात्र संघ का चुनाव निरस्त कर कालेज प्रशासन ने तानाशाही रवैय्या दिखाया है। उन्होंने सभी छात्र नेताओं से अपील की कि वे एकजुट होकर छात्र हितों के लिए लड़ें। अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि जिस तरह से चुनाव निरस्त किया गया उससे तो यही लगता है कि कालेज प्रशासन की चुनाव कराने की मंशा ही नहीं थी। इस मौके पर अनीशा यादव अंशू, विजय यादव, अंकित ओझा, अभिषेक जायसवाल, विशाल जायसवाल, सर्की हसन, शुभम तिवारी, रानू सिंह, अर्जुन सिंह, आलोक कुमार सिंह, मोहम्मद हामिद, सूरज सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात