
मुंगराबादशाहपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुगरडीह ग्राम स्थित सुजानगंज तिराहे पर बीते सोमवार को लुटेरों की गोली से मौत के आगोश में समाये विनय कुमार तिवारी के आवास पर बुधवार को अपर पुलिस महा निदेशक कानून व्यवस्था विश्वजीत महापात्रा ने पहुंच कर अपनी शोक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मृतक की पत्नी को पुलिस प्रशासन की ओर से सम्मान पत्र के साथ अहेतुक सहयोग राशि हेतु एक लाख का चेक प्रदान किया। उन्होंने मृतक विनय कुमार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मृतक के परिजनों का यथा सम्भव हर सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि विनय की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता। एडीजीपी के पहुंचते ही परिजनों में मातम छा गया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक सौम्या पाण्डेय, थानाध्यक्ष केके मिश्र, ग्राम प्रधान पिंटू तिवारी, विश्वामित्र गुप्त, अश्वनी कुमार गुप्त सहित क्षेत्र के सम्मानित जन उपस्थित रहे।
Post a Comment