BREAKING NEWS

Wednesday, 20 December 2017

चाकूबाजी में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज


मडियाहूं (जौनपुर )नगर के भंडरिया टोला रानी झील के पास मंगलवार की देर शाम हुई चाकूबाजी में पुलिस ने 5 लोगों के विरुद्ध हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।घायल युवक तरुण यादव का वाराणसी के बीएचयू में इलाज चल रहा है। घायल तरुण यादव के भाई निलेश यादव ने बुधवार को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को शाम 7:00 बजे के लगभग चुनावी रंजिश को लेकर जान से मारने की नियत से नगर के ही नूर आलम ,कमालुद्दीन,  मोहम्मद अख्तर पुत्र अब्दुल हमीद व राजा व अख्तर अली ने अस्तूरा, चाकू, सरिया, राड से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। चिल्लाने पर वहां लोग दौड़े तो लोग भाग गए। गंभीर अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मडियाहूं ले जाया गया ।जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया जहां क्च॥ के ट्रामा सेंटर में उसका उपचार चल रहा है। नीलेश की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध + अपराध संख्या 1223 / 17 धारा 147 ,148, 307, 120 बी के तहत मामला पंजीकृत कर आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस जुट गई है। नगर में तनाव को देखते हुए सर्किल के सभी थानों की फोर्स बुला ली गई है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात