BREAKING NEWS

Wednesday, 20 December 2017

दारोगा पर महिलाओं ने लगाए गंभीर आरोप


एसपी दफ्तर पहुंचीं, एएसपी (ग्रामीण) को सौंपा ज्ञापन 

जौनपुर। सरायख्वाजा  थाना क्षेत्र के एक गांव की दर्जनों महिलाओं ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर कर अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को ज्ञापन सौंपा। इसमें सरायख्वाजा थाने पर तैनात एसआई पारस नाथ यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए जांच कराए जाने तथा तबादले की मांग की गई है।
उक्त गांव की महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक केके चौधरी की अनुपस्थिति में एएसपी (ग्रामीण) संजय राय को ज्ञापन सौंपा। इसमें आरोप लगाया  गया है कि उक्त  एसआई का उनके गांव  की एक आपत्तिजनक चरित्र वाली महिला से संबंध है। दारोगा आए दिन उक्त महिला के घर पर खाने-पीने के साथ ही रात गुजारता है। दारोगा की ही शह पर उक्त महिला ने अपने विरोधियों के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर दिया है। महिला के कुकृत्यों से पूरा गांव परेशान और भयभीत है। उक्त दारोगा गोमती नदी में अवैध बालू खनन करा  कर धन उगाही भी करता है। ज्ञापन में  दारोगा की गतिविधियों की जांच करा कर उसके खिलाफ विभागीय जांच तथा स्थानांतरण की मांग की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)नेे शिकायत की जांज करा कर दोषी पाए जाने पर दारोगा के खिलाफ कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात