जुलूस निकाल कलक्टरेट में जिलाधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन सभामें वक्ताओं ने योगी आदित्यनाथ सरकार को जन विरोधी ठहराया
जौनपुर। बिजली दर बढ़ोत्तरी के खिलाफ संयुक्त वामपंथी संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने बुधवार को जुलूस निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर धरना दिया। धरना के दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को सभी मोर्चों पर विफल बताते हुए कॉपपोरेट की सरकार के रूप में कार्य करने का आरोप लगाया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार देश के छह प्रमुख वामपंथी दलों एसयूसीआई (कम्युनिस्ट), सीपीआईएम, सीपीआई, फारवर्ड ब्लाक एवं सीपीआईएम (लिबरेशन) के सैकड़ों कार्यकर्ता पालीटेक्निक चौराहा स्थित राजकीय कृषि भवन परिसर में एकत्र हुए। वहां से जुलूस की शक्ल में सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए रूहट्टा, ओलंदगंज होते हुए कलक्टरेट परिसर पहुंचे। वहां जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए धरना पर बैठ गए। धरनास्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को सभी मोर्चों पर विफल करार दिया। कहा कि नगर निकाय चुनाव के तुरंत बाद विद्युत दरों में भारी वृद्धि कर योगी सरकार ने साबित कर दिया कि वह कारपोरेट सरकार के रूप में कार्य कर रही है। यह सरकार जनविरोधी है। धरना के पश्चात मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। सभा को संबोधित करने वालों में अशोक कुमार पांडेय, उदय यादव, सालिगराम पटेल, सुभाष पटेल, सोमारू राम, महेंद्र कुमार मौर्य, दिलीप कुमार, विजय प्रताप सिंह, इंद्रजीत पाल, जय लाल सरोज, अवध नारायन आदि प्रमुख रहे। अध्यक्षता सीपीएम के किरन शंकर रघुवंशी, एसयूसीआई के प्रवीण कुमार शुक्ल एवं सीपीआई के कल्पनाथ गुप्त ने संयुक्त रुप से किया। संचालन मिथिलेश कुमार मौर्य ने किया। ज्ञापन में मांग की गई है कि किसानों को मुफ्त में बिजली दी जाए। महंगाई, हत्या और बलात्कार पर रोक लगाई जाए। किसानों की फसलों की पशुओं से सुरक्षा की जाए।
Post a Comment