BREAKING NEWS

Wednesday, 20 December 2017

२२ तक रहेगी खादी प्रदर्शनी

जौनपुर। भण्डारी स्टेशन के पास राज कालेज के मैदान में लगी 15 दिवसीय खादी प्रदर्शनी की तिथि बढ़ा दी गई है। 20 दिसम्बर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी की तिथि 2 दिन बढ़ाकर 22 दिसम्बर तक कर दी गई है। उक्त जानकारी देते हुए खादी ग्रामोद्योग संस्थान के मंत्री सुशील दुबे ने बताया कि 6 दिसम्बर से चल रही इस प्रदर्शनी में ग्राहकों भीड़ उमड़ रही है। भारत सरकार द्वारा खादी सामाग्रियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खादी सामग्रियों पर ग्राहकों के लिए विशेष छूट है। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीणांचलों तक के लोगों द्वारा की जा रही खरीददारी से संस्थान को काफी लाभ पहुंचा है। इन शेष दिनों में जो छूट लोगों को मिल पायेगा। वह बाद में नहीं मिलेगा।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात