दो अन्य सड़क हादसों में आधा दर्जन जख्मी
जौनपुर। जिले में अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में अधेड़ की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन अन्य घायल हो गए। घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। शव को पुलिस ने पंचनामा के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार सोमवार की सुबह नगर के सुल्तानपुर बाई पास के पास टैंकर से कुचलकर एक अधेड़ की मौत हो गई। सरपतहा थाना क्षेत्र के गजरियां गांव निवासी चन्द्रदेव यादव (55) किसी काम से मोटर साइकल से शाहगंज बाजार जा रहे थे। नगर के नई आबादी बाई पास के पास असुंतलित होकर बाइक सहित गिर गए। उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने कुचल दिया। हादसे में बुरी तरह से घायल चंद्र देव को मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन राजकीय पुरुष चिकित्सालय पहुंचाया। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। टैंकर चालक फरार हो गया। पुलिस ने टैंकर कब्जे में ले लिया है। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मडिय़ाहूं संवाददाता के मुताबिक नगर के खैरुद्दीनगंज रेलवे क्रासिंग के पास ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। बरसठी थाना क्षेत्र के तेजगढ़ गांव का छोटेलाल मौर्य (45) अपने बेटे को बाइक से मडिय़ाहूं पहुुुंचाने आ रहा था। रेलवे क्रासिंग के पास ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक की चपेट में आ जाने से बुरी तरह घायल हो गया। उसका बेटा बाल-बाल बच गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। डोभी संवाददाता के अनुसार चंदवक बाजार से सवारियां लेकर पतरहीं जा रहा आटो रिक्शा सामने से आ रही बोलेरो के धक्के से पलट गया। आटो रिक्शा पर सवार सिंटू पाल पुत्र रामसमुझ पाल निवासी चक्रपाणिपुर, सरिता सिंह पत्नी हरि नारायण सिंह निवासी चिटको व उनकी सास अभिराजी देवी तथा किशोरी बेटी दिव्या सिंह घायल हो गई। आटो चालक मनोज प्रजापति पुत्र मुखराम प्रजापति को भी गंभीर चोटें आईं। गंभीर रूप से घायल सरिता सिंह व चालक को डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
Post a Comment