तीन साल से पुलिस को चकमा देकर बच रही है सुनीता
नेवढिय़ा (जौनपुर)। किशोरी के अपहरण, दुष्कर्म और जान से मार डालने की धमकी के मामले मेंं आरोपित करीब तीन से फरार चल रही महिला की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। वह हर बार पुलिस को चकमा देकर बच निकलने में सफल हो जा रही है।
इसी थाना क्षेत्र के चड़ई ढेकहां गांव की सुनीता पांडेय पत्नी स्व. संजय पांडेय थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 210/ 2015 धारा 363, 366, 504, 506, 376 भा.द.वि. एवं 3/4 पाक्सो एक्ट एवं दलित उत्पीडऩ निवारण अधिनियम में वांछित है। तभी से फरार चल रही आरोपिता की तलाश में थानाध्यक्ष रुद्रभान पांडेय ने मायके सहित अन्य संभावित ठिकानों पर दबिश दी लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ सकी। मामला यह है कि इसी थाना क्षेत्र के एक गांव की 16 वर्षीया किशोरी को उसकी मां दवा दिलाने मडिय़ाहूं ले जा रही थी। रास्ते में मिली सुनीता ने कहा कि वह भी मडिय़ाहूं जा रही है। उसे दवा दिलाने की बात कह कर वह अपने साथ लिवा गई। खुद को वह सायंकाल लौट आई लेकिन किशोरी नहीं लौटी। उसकी मां के पूछने पर सुनीता ने कहा कि वह मडिय़ाहूं में रुक गई है। तब उसकी मां ने थाने में सूचना दी। तीन दिन बाद धर्मेंद्र नाम युवक किशोरी को लेकर लौटा। पुलिस ने धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया लेकिन सुनीता फरार हो गई। तब से सुनीता पुलिस को चकमा देकर कानून की गिरफ्त में आने से बची हुई है।
Post a Comment