BREAKING NEWS

Monday, 18 December 2017

छात्र का शव घर आते ही मचा कोहराम


   खुटहन (जौनपुर)। कहते हैं मौत जहां लिखी होती है किसी न किसी बहाने खींच ही ले जाती है। घूमने के लिए राजस्थान गए स्थानीय थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के किशोर की वहां टे्रन से गिरने से मौत हो गई। यह मनहूस खबर आते ही घर में कोहराम मच गया। शव घर पर आते ही परिजन के करुण क्रंदन से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया।  
   ग्राम विकास इंटर कालेज में ग्यारहवीं का छात्र संदीप बिन्द (16) पुत्र चिरकुट बिंद करीब एक पखवारे पहले राजस्थान में रोजी-रोटी कमाने वाले अपने मित्र रमेश बिंद के बुलावे पर घूमने के लिए गया था। शनिवार की शाम यात्रा करते समय उदयपुर प्रतापगंज रेलवे स्टेशन के पास टे्रन से गिरने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही रोते-बिलखते परिजन शव लाने के लिए रात में ही रवाना हो गए। शव घर आते ही कोहराम मच गया। वृद्ध माता लालती देवी-पिता और परिजन के करुण क्रंदन से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। चिरकुट बिंद के तीन पुत्रों में मृत संदीप सबसे छोटा था। शव का अंतिम संस्कार पिलकिछा घाट गोमती नदी के किनारे किया गया।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात