BREAKING NEWS

Sunday, 17 December 2017

वृक्ष लगाओ, पर्यावरण बचाओ

आचार्य बलदेव पीजी कालेज का रासेयो शिविर

डोभी। आचार्य बलदेव डिग्री कालेज कोपा पतरही के राष्टï्रीय सेवा योजना के चौथे एक दिवसीय शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। इसका उद्घाटन कालेज के प्रबंधक अनिल यादव ने किया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य वृक्ष लगाओ, पर्यावरण बचाओ था।
शिविरार्थियों ने डा. कमलेश कुमार, डा. रामनरेश, डा. विनोद चौबे, एवं डा. विनय कुमार के निर्देशन में चयनित बस्तियों एवं सड़क मांर्गों व नहरों के किनारे वृक्षारोपण किया। पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता रैली भी निकाली। कार्यक्रम अधिकारी एवं शिविरार्थियों के अलावा अनिल यादव मैनेजमेंट गुरू आचार्य बलदेव कालेज कोपा पतरही तथा महाविद्यालय परिवार के डा. संतोष यादव, डा. सुनील गौड़, डा. अन्नू, प्रतिमा सिंह, सूची सिंह, अर्चा, ज्योति, गोविन्द यादव आदि भी भाग लिये। बौद्घिक कार्यक्रम में मैनेजमेंट गुरू अनिल यादव ने शिविरार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहाकि वृक्षारोपण से सिर्फ पर्यावरण ही नहीं वरन सम्पूर्ण देश संरक्षित रहता है। डा. कमलेश कुमार ने कहाकि एक वृक्ष देश संरक्षित रहता है। इस अवसर पर राहुल यादव, संतोष गौड़, अमित यादव, पंकज मिश्र, प्रमेश पाल, विजयलक्ष्मी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात