BREAKING NEWS

Monday, 18 December 2017

टीडीपीजी कालेज का छात्र संघ चुनाव निरस्त


लिंगदोह समिति की धज्जियां उड़ाए जाने और धमकी दिए जाने के बाद महाविद्यालय प्रशासन का फैसला 
कहा, जिला प्रशासन खुद चाहे तो मुकम्मल इंतजाम कर कराए चुनाव, कालेज परिसर में पीएससी तैनात 
   जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय छात्र संघ का चुनाव निरस्त कर दिया गया है। रविवार को नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के बाद दूसरे दिन चुनाव प्रक्रिया निरस्त किए जाने से छात्र नेताओं में भारी आक्रोश को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कालेज परिसर के पास पीएसी के सशस्त्र जवान तैनात कर दिए हैं। महाविद्यालय प्रशासन का कहना है कि लिंगदोह समिति की सिफारिशों की प्रत्याशियों ने खुलेआम न सिर्फ धज्जियां उड़ा रहे हैं बल्कि आचार संहिता का भी उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे में महाविद्यालय प्रशासन चुनाव कराने में खुद को समर्थ नहीं पा रहा है जिला प्रशासन चाहे तो खुद पूरे प्रबंध कर चुनाव करा सकता है।
   रविवार को नामांकन के दिन शक्ति प्रदर्शन के लिए विभिन्न उम्मीदवारों द्वारा जुलूस निकालने, नारेबाजी करने से लिंगदोह समिति की सिफारिशों की धज्जियां उड़ाए जाने को गंभीरता से लेते हुए कालेज के प्राचार्य डा. विनोद कुमार सिंह ने सोमवार को आपात बैठक बुलाई। इसमें प्राक्टोरियल बोर्ड, चुनाव कमेटी, प्रोटेस्ट कमेटी और चुनाव अधिकारी मेजर पीपी सिंह शामिल हुए। इसमें तय किया गया कि जैसी परिस्थितियां प्रत्याशियों और उनके समर्थकों द्वारा पैदा कर दी गई हैं, उनमें महाविद्यालय प्रशासन चुनाव करा नहीं सकता। यदि जिला प्रशासन चाहे तो खुद मुकम्मल इंतजाम कर चुनाव अपनी जिम्मेदारी पर कराए। चुनाव अधिकारी मेजर पीपी सिंह ने कहा बताया कि अधिसूचना जारी किए जाने के दिन ही सभी छात्र नेताओं की बैठक कर लिंगदोह समिति की सिफारिशों और महाविद्यालय प्रशासन द्वारा तय किए गए दिशा-निर्देशों की जानकारी दे दी गई थी। नामांकन के साथ ही प्रत्याशियों ने इसका उल्लंघन ही नहीं किया बल्कि सरेआम धज्जियां उड़ानी शुरु कर दी। लिंगदोह समिति की सिफारिशों की अनदेखी करते हुए प्रत्याशियों ने भारी संख्या में कालेज परिसर के आस-पास ही नहीं शहर में भी हौर्डिंग-बैनर आदि लगाए। नामांकन के दौरान जुलूस निकाल कर पर्चियों से शहर पाट दिया। कक्षाओं में घुस कर प्रिंटिंग सामग्री का बांट कर पठन-पाठन बाधित करना शुरु कर दिया। एतराज करने पर अध्यापकों को गोली मारने तक की धमकी देने लगे। जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए। छात्र संघ का चुनाव नामांकन के बाद निरस्त किए जाने से छात्र नेताओं में आक्रोश को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने कालेज परिसर के पास पर्याप्त संख्या में पीएसी के जवानों की तैनाती कर दी है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात