BREAKING NEWS

Wednesday, 20 December 2017

गैंगस्टर का आरोपी गिरफ्तार



   मछलीशहर (जौनपुर)।  पंवारा थाना पुलिस ने मंगलवार की रात दबिश देकर गैंगस्टर के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक लिखा-पढ़ी के बाद बुधवार को पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष विद्या सागर प्रसाद ने सहयोगियों के साथ नरगहना गांव निवासी अकरम के घर दबिश देकर गैंगस्टर एक्ट में वांछित उसके पुत्र शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गत दो दिसंबर को पशु तस्करी के मामले में विवेचना के पश्चात शाहनवाज के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया था। गैंगेस्टर में निरुद्ध होने के बाद से शाहनवाज लगातार पुलिस को चकमा देकर भागता रहा।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात