------टीडीपीजी कालेज------
जेसीज चौराहे पर पौना घंटे किया रास्ता जाम, सिटी मजिस्टे्रट के समझाने पर हटे
महाविद्यालय दो जनवरी तक के लिए बंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस व पीएसी तैनात

मालूम हो कि रविवार को नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कालेज प्रशासन ने प्रत्याशियों और समर्थकों पर लिंगदोह समिति की सिफारिशों की धज्जियां उड़ाने तथा आदर्श आचार संहिता संबंधी महाविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन न किए जाने का आरोप लगाते हुए सोमवार को चुनाव निरस्त कर दिया था। कालेज प्रशासन ने हाथ खड़े करने के साथ ही गेंद जिला प्रशासन के पाले में फेंक दी थी। साफ कह दिया कि जैसी परिस्थितियां उत्पन्न की गई हैं उसमें वह चुनाव कराने की स्थिति में नहीं है यदि जिला प्रशासन चाहे तो मुकम्मल इंतजाम कर चुनाव कराए। चुनाव निरस्त होने की जानकारी होते ही छात्र नेताओं में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने कालेज परिसर के आस-पास सशस्त्र पीएसी के जवानों की तैनाती कर दी।
इस बीच, मंगलवार को चुनाव निरस्त किए जाने से आक्रोशित छात्र नेताओं ने सैकड़ों छात्रों के साथ जिला एवं कालेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर कर सबसे व्यस्ततम जेसीज चौराहा पर अपराह्न एक बजे रास्ता जाम कर दिया। थानाध्यक्ष लाइन बाजार मिथिलेश मिश्र, शहर कोतवाल शशि भूषण राय सहयोगियों के साथ पहुंंच गए। उन्होंने समझा-बुझाकर रास्ता जाम समाप्त कराना चाहा लेकिन छात्र नेताओं ने उनकी एक नहीं सुनी। तब सिटी मजिस्टे्रट इंद्रभूषण वर्मा और सीओ सिटी नृपेंद्र सिंह मौके पर आए। सिटी मजिस्टे्रट के समझाने-बुझाने और जल्द से जल्द चुनाव कराने का आश्वासन देने पर अपराह्न पौने दो बजे रास्ता जाम समाप्त कर दिया गया। रास्ता जाम करने वाले छात्र नेताओं में शशांक सिंह शानू, मंगल शुक्ला, अविनाश सिंह अवि, सुजीत सिंह, पंकज यादव, अनीशा यादव, हर्षित सिंह आदि रहे। उधर, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कालेज प्रशासन ने कालेज को दो जनवरी तक के लिए बंद कर दिया है।
Post a Comment