परिजन आत्महत्या बता रहे, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
जलालपुर थाना के छितौना गांवकी घटना, दो बच्चों से छिना ममता का साया
जलालपर। (जौनपुर)थाना क्षेत्र के छितौना गांव में आंगनाड़ी कार्यकत्री की लाश गुरुवार की सुबह उसके कमरेे में फांसी के सहारे लटकी पाई गई। ससुरालीजन आत्महत्या किए जाने की बात कह रहे हैं। हालांकि खुदकुशी ेकारणों के बारे में वह कुछ नहीं बता पा रहे हैं। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मृतका के पिता ने सुसरालीजन पर दहेज हत्या का आरोप लगाया ैहै। आरोप को देखते हुए पुलिस ने अंत्येष्टि के लिए ले जाए जा रहे शव को कब्जे में ले लिया।
उक्त गांव के अनिल कुमार की पत्नी सीमा (35) गांव में आंगनवाड़ी कार्यकत्री थी। रोजी-रोटी कमाने की गरज से अनिल मुंबई रहता है। बुधवार की रात परिजन को भोजन कराने और खुद करने के बाद कमरे में सोने चली गई। गुरुवार की सुबह काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिजन जगाने गए। दरवाजा भीतर से बंद होने पर काफी आवाज लगाई लेकिन भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। परिजन किसी अनहोनी की आशंका से सहम उठे। पास-पड़ोस के लोगों को इसकी जानकारी दी। पड़ोसियों की मौजूदगी में रंभा का इस्तेमाल कर दरवाजा खोला तो भीतर का दृश्य देख उनकी घिघ्घी बंध गई। कमरे में छत में लगे पंखे में साड़ी से फंदे के सहारे सीमा की लाश लटकी हुई थी। मृतका का मायका पड़ोसी जिले भदोही के बीसापुर बभनौटी गांव में होना बताया गया है। उसकी शादी 1999 मेें हुई थी। उसके एक बेटा और एक बेटी है। वह घर पर चचिया ससुर भगवान दास और चाची लक्ष्मीना के साथ रहती थी। ससुरालीजन ने घटना की सूचना थाने पर दी। थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए। मायके वालों को सूचना देकर पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के पश्चात परिजन शव को दाह संस्कार के लिए ले जा रहे थे कि इसी दौरान उसके पिता ने यूपी-100 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी कि उसकी बेटी की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए ससुरालीजन ने शव को पंखे से लटका दिया है। इस सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने शव को दाह संस्कार से पहले ही कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष का कहना है कि मायके वालों के आने पर तहरीर के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment