BREAKING NEWS

Friday, 15 December 2017

ट्रक के धक्के से बाइक सवार युवक जख्मी



   जलालपुर (जौनपुर)। वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थानीय थाना क्षेत्र के बयालसी इण्टर कालेज के समीप शुक्रवार को दोपहर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया। उसे हालत गंभीर होने के कारण डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसी थाना क्षेत्र के परसाईंपुर नहोरा गांव का आलोक पाण्डेय (22) पुत्र नन्दलाल पाण्डेय जलालपुर से बाइक से घर वापस जा रहा था। बयालसी इण्टर कॉलेज के समीप पीछे से आ रहे ट्रक ने जेसीबी से पास लेने के चक्कर में अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार आलोक बुरी तरह से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे की सूचना एंबुलेंस-108 और थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे आनन-फानन एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात