BREAKING NEWS

Thursday, 23 November 2017

4 साइकिलें चोरी


   सिकरारा (जौनपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कठार गांव में बुधवार की रात चोर तीन घरों में खड़ी चार साइकिलें चोरी कर ले गए। चोरों ने सूबेदार यादव के घर से दो और लोलारक नाथ मौर्या तथा ब्रह्मदेव मिश्र के दरवाजे से एक-एक साइकिल लेकर चंपत हो गए। चोरी का पता गुरुवार की सुबह चला। पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस एफआईआर दर्ज किए बिना छानबीन कर रही है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात