मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में बोलीं भाजपा प्रत्याशी
जौनपुर। नगर पालिका परिषद की भाजपा की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी किरन श्रीवास्तव ने मंगलवार को टीडीपीजी कालेज के मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत और विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने देवतुल्य कार्यकर्ताओं और जौनपुर के महान मतदाताओं की आकांक्षा के अनुरूप मुझे नगर पालिका परिषद-जौनपुर के अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है यह मेरे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करने के बाद जिस तरह से आदरणीय योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में सुशासन की स्थापना हुई है यदि आपने मुझे अपना बहुमूल्य वोट देकर सेवा का मौका दिया तो जौनपुर शहर के चतुर्दिक विकास और जन समस्याओं के निराकरण को पूरी निष्ठïा और समर्पण के साथ कार्य करूंगी। नगर पालिका परिषद के कामकाज में पारदर्शिता और सुशासन मेरा संकल्प है। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छ भारत, सुंदर भारत के प्रयास में नगर पालिका परिषद जौनपुर भी अग्रणी भूमिका निभाएगा। शहर की नालियों और सड़कों की नियमित प्रात: समुचित सफाई, निकलने वाले कूड़े-कचरों का शहर से दूर उपयुक्त स्थल पर निस्तारण किया जाएगा। प्रतिदिन सुबह और शाम कम से कम एक घण्टा नागरिकों को आर ओ पानी सप्लाई करना, शहर की सड़कों ही नहीं गलियों में भी समुचित पथ प्रकाश व्यवस्था मेरी प्राथमिकता होगी। केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा शहरी क्षेत्र के दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और समाज के सबसे कमजोर तबके के लोगों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाने के लिए हर पल समर्पित और पूरी ऊर्जा के साथ सक्रिय रहूंगी। हर सप्ताह पूरे नगर पालिका परिषद क्षेत्र में फॉगिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करूंगी ताकि लोगों को मच्छर और उससे होने वाली बीमारियों से छुटकारा मिल सके। शहर की सड़कों की मरम्मत और निर्माण कराने के साथ ही जिला एवं पुलिस प्रशासन से समन्वय स्थापित कर आवागमन व्यवस्था सुचारू करूंगी जिससे लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिल सके।
Post a Comment