BREAKING NEWS

Thursday, 30 November 2017

पिकअप में लादकर दो बकरियां उठा ले गए चोर


सुजानगंज। स्थानीय क्षेत्र के बसरही बाजार निवासी बृजलाल सोनी बसरही बाजार के मुख्य सड़क के बेर्रा मोड़ पर अपनी कालोनी बना कर सपरिवार रहते हैं। बुधवार रात वे अपनी पान की दुकान बंद कर अपने दोनों बकरियों को घर के अन्दर बाध कर सो गये। जिसमें एक बकरा और एक बकरी थी। बुधवार रात लगभग डेढ बजे के आसपास एक पिकप से कुछ अज्ञात लोग पहुंच कर घर में घुस कर दोनों बकरी को कुछ नशीला पदार्थ सुंघाकर रस्सी को किसी धारदार औजार से काटकर बकरी को घसीटते हुए पिकप में लादकर उठा ले गये। पीडि़त ने बताया कि लगभग डेढ बजे कुछ लोग एक पिकप गाड़ी से हमारे घर के पास रूके थे। मै समझा की कोई बाराती की गाड़ी है। शंका होने पर तुरन्त बकरी के पास गया तो वहां से बकरी गायब थी। तो दौड़ाकर गाड़ी को देखने लगा तो वहां से गाड़ी भी गायब मिली। तुरन्त शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गये। काफी दूर तक खोजबीन करने पर कहीं अता-पता नहीं चला। सुबह चोरी की लिखित सूचना थाने पर दी गई है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात