BREAKING NEWS

Sunday, 26 November 2017

दिन भर गली-गली में रहा प्रचार का शोर





प्रत्याशियों और समर्थकों ने मैदान मारने के लिए झोंकी ताकत 
   जौनपुर। स्थानीय नगर निकाय चुनाव का प्रचार थमने को 20 घंटे से भी कम समय बाकी रह गया है। चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में अध्यक्ष पद ही नहीं सभासद पदों के उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने पूरा दम-खम लगा दिया है। रविवार को गली-गली में उम्मीदवार और उनके समर्थक नारेबाजी करते दिन भर भ्रमणशील रहे। बच्चे भी समूह में विभिन्न प्रत्याशियों का प्रचार करते देखे गए।
 
चुनावी महाभारत में मैदान मारने के लिए उम्मीदवार और उनके रणनीतिकार हर हथकंडे अपना रहे हैं। इलाके ही नहीं गली-मोहल्लों के भी वोटरों पर असर रखने वालों की पूछ और मान-मनौव्वल बढ़ गई है। अध्यक्ष पद की उम्मीदवार समर्थकों को साथ लेकर लगभग हर वार्डों में जनसंपर्क अभियान पूरा कर चुकी हैं। प्रचार के आखिरी क्षणों में छूटे इलाकों और वोटों के मठाधीशों तक पहुंच बनाने की कोशिशों में प्रत्याशी जुटे हुए हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपने ही दल के रूठे कार्यकर्ताओं को साधने की हरचंद कोशिश कर रहे हैं। कई वार्डों में दलों के उम्मीदवारों को अपनी ही पार्टियों के बागियों को भी झेलना पड़ रहा है। 

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात