डोभी। क्षेत्र के पनीहर गांव निवासी 18 वर्षीय आशीष कुमार पुत्र रामनिवास राम का अपने बगल के दोस्त राहुल यादव पुत्र हीरा के साथ उसी के ट्रेक्टर पर खेत जोताई करते समय बैठा था। पिछे से उतरने के दौरान उसका पैर फिसल गया। जिससे वो रोटावेटर के अन्दर चला गया और उसी में फंस कर मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गयी। ट्रेक्टर मृतक आशीष का दोस्त राहुल चला भी रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के साथ चालक मय ट्रैक्टर को भी कब्जे में ले लिया और उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
Thursday, 30 November 2017
रोटाबेटर से कटकर बालक की मौत
Posted by Unknown on November 30, 2017 in jaunpur | Comments : 0
डोभी। क्षेत्र के पनीहर गांव निवासी 18 वर्षीय आशीष कुमार पुत्र रामनिवास राम का अपने बगल के दोस्त राहुल यादव पुत्र हीरा के साथ उसी के ट्रेक्टर पर खेत जोताई करते समय बैठा था। पिछे से उतरने के दौरान उसका पैर फिसल गया। जिससे वो रोटावेटर के अन्दर चला गया और उसी में फंस कर मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गयी। ट्रेक्टर मृतक आशीष का दोस्त राहुल चला भी रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के साथ चालक मय ट्रैक्टर को भी कब्जे में ले लिया और उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment