BREAKING NEWS

Thursday, 30 November 2017

रोटाबेटर से कटकर बालक की मौत


डोभी। क्षेत्र के पनीहर गांव निवासी 18 वर्षीय आशीष कुमार पुत्र रामनिवास राम का अपने बगल के दोस्त राहुल यादव पुत्र हीरा के साथ उसी के ट्रेक्टर पर खेत जोताई करते समय बैठा था। पिछे से उतरने के दौरान उसका पैर फिसल गया। जिससे वो रोटावेटर के अन्दर चला गया और उसी में फंस कर मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गयी। ट्रेक्टर मृतक आशीष का दोस्त राहुल चला भी रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के साथ चालक मय ट्रैक्टर को भी कब्जे में ले लिया और उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात