छानबीनमें जुटी पुलिस
जंघई। मीरगंज थाना क्षेत्र के जंघई त्रिमुहानी पर सोमवार की रात चोरों ने प्रकाश जनरल स्टोर की दुकान का ताला तोड़कर पांच हजार रूपया नगद व बीएसनल, वोडा, आईडिया और एयरटेल कम्पनी के आठ हजार रिचार्ज भी उठा ले गये। दुकान का बक्सा एक निर्जन स्थान पर पड़ा हुआ था। जिसकी जानकारी होने पर दुकानदार ने बक्सा अपनी दुकान पर ले आये।ग्राम चौका, थाना सरायममरेज, जनपद इलाहाबाद निवासी सत्य नारायण पाण्डेय काफी अर्से से त्रिमुहानी पर दुकान चला रहे हैं। पीड़ीत द्वारा चोरी कि घटना की जानकारी जंघई पुलिस चौकी पर दे दी है। दूसरी घटना लहऊरा थाना सरायममरेज जनपद इलाहाबाद निवासी सुभाष चन्द्र किराना की है। सुभाष दुकान जंघई बाजार हंडिया रोड पर खोल रखे हैं। रोज की भांति शाम को दुकान बन्द कर के वो अपने घर चले गये। सुबह मंगलवार को दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ था। जिसकी जानकारी लोगों ने उनकों दिया तो वे मौके पर पहुंच कर दुकान के अन्दर देखा तो चार हजार रूपया नगद, डालडा घी, देशी घी, रिफाईन तेल के 21 डिब्बा व काफी मात्रा में काजू, पिस्ता, बादाम बेशकीमती सामान चोर उठा ले गये। दुकानदार के अनुसार चोरी किये गये सामानों की कीमत करीब साठ हजार के करीब है। एक साल के अन्दर इसकी दुकान में चोरी की यह तीसरी घटना है। चोरी की जानकारी भुक्तभोगी द्वारा पुलिस चौकी पर दे दी गई है।
Post a Comment