BREAKING NEWS

Thursday, 23 November 2017

आग से तीन रहायशी छप्पर खाक, हजारों की क्षति



   सिंगरामऊ (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के जमऊपट्टी गांव में बुधवार की रात चूल्हे से निकली चिनगारी से रसोईं सहित रहायशी छप्पर खाक हो गए। उसमें मौजूद गृहस्थी के हजारों रुपये मू्ल्य के सामान भी जल गए। उक्त गांव निवासी जामवंत यादव के घर भोजन बनाने तथा परिजन को खिलाने और खाने के बाद महिलाएं तथा परिवार के सभी सदस्य सो गए। रात करीब ग्यारह बजे रसोईं में बची राख से निकली चिनगारी से सबसे पहले रसोईं वाले छप्पर में आग लगी। देखते ही देखते अन्य तीन रहायशी छप्परों को भी आग ने अपनी जद में ले लिया। परिजन के जाग कर शोर मचाने पर आस-पास के ग्रामीण भी जाग गए। ग्रामीण आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे कि इसी दौरान रसोईं में रखे गैस सिलेंडर से आग की लपटें निकलने लगीं। लोग घबरा कर दूर हट गए। कुछ ग्रामीणों ने ाहस दिखाते हुए अथक प्रयास कर आग बुझाई लेकिन तब तक छप्परों में मौजूद हजारों रुपये मूल्य के गृहस्थी के सामान, अनाज, ओढऩा-बिछौना चारपाई आदि खाक हो चुकी थी। आग बुझाने का प्रयास कर रहे लोगों में से दो-तीन आंशिक रूप से झुलस गए। 

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात