९ अध्यक्ष और १६८ सभासद प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियोंमें बंदनगर पालिका परिषद जौनपुर में सबसे कम और मुंगराबादशाहपुर में सबसे अधिक वोटिंग
जौनपुर। जिले में तीन नगर पालिका परिषद और छह नगर पंचायतों का चुनाव बुधवार को छिटपुट घटनाओं के बीच सम्पन्न हो गया। मैदान में उतरे 9 अ
ध्यक्ष पदों के सभी 86 और सभासद के 168 पदों के लिए करीब 1100 प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हुआ। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन दिन भर चक्रमण करता रहा। कहीं फर्जी वोटिंग को लेकर पुलिस को लाठी भाजनी पड़ी तो कहीं मतदाता सूची में नाम गायब होने पर मतदाता आक्रोशित देखे गये। वोट देने गये पूर्व कैबिनेट मंत्री और उनके परिवार का वोट मतदाता सूची में न मिलने पर वहां हंगामा हो गया। पुलिस के काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ।
मतदान सुबह साढ़े सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ। 9 बजे तक मतदान स्थल पर वोट देने वालों की भीड़ उमड़ी। लम्बी-लम्बी लाइने लग गयीं। मतदाता सूची से नाम गायब होने की वजह से कई मतदाता वोट देने से वंचित रह गये। काफी ढूंढने के बाद भी उनका नाम सूची में नहीं मिला। जिससे निराश होकर मतदाता बिना वोट दिये ही वापस लौट गये। शिया कालेज में बने बूथ पर कई मतदाता के नाम गायब मिले। वहीं जहांगीराबाद वार्ड नम्बर दस पुरानी मण्डी में भी कई मतदाताओं के नाम सूची में नहीं थे। कई मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में गलत अंकित होने की वजह से उन्हें अपना नाम ढूंढने में काफी दिक्क्तें आयीं। उसी मतदान केन्द्र पर एक सभासद प्रत्याशी ने दूसरे प्रत्याशी पर फर्जी वोटिंग करवाने का आरोप लगाया। जहां से पुलिस एक व्यक्ति को अपने साथ ले गयी। वहीं काली कुत्ती स्थित सरस्वती कालेज के बूथ पर पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव और उनके परिवार का नाम वोटर लिस्ट से गायब होने पर हंगामा हो गया। पूर्व मंत्री सरकार पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए वहां से बिना होट डाले ही चले गये। समर्थकों द्वारा हंगामा किये जाने पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा जिससे मामला शांत हुआ। अटाला मस्जिद के सामने नगर पालिका स्कूल में बने बूथ पर एक प्रत्याशी द्वारा वोट देने जा रही महिलाओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील करने पर दूसरा प्रत्याशी भड़क गया जहां मारपीट की नौबत आ गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी भांजकर लोगों को वहां से भगाया। मछलीशहर संवाददाता के अनुसार: नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर नगर पंचायत कार्यालय में बने मतदान केंद्र पर मतदान करने आये शादीगंज मोहल्ला निवासी नौशाद ने बूथ संख्या 10 पर तैनात मतदान कर्मी पर मत पर्ची हाथ से लेकर गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पाकर मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट समेत अन्य अधिकारी ने पहुंचकर मामला शांत कराया। जिससे लगभग 30 मिनट तक मतदान बाधित रहा। वहीं चुनाव के दौरान धार्मिक स्थल पर बस्ता लगाकर पर्ची बनाने के आरोप में भाजपा नेता राकेश जायसवाल को पुलिस ने एक घण्टे हिरासत में रखा। दबाव पडऩे पर छोड़ दिया गया। भाजपा प्रत्याशी रेखा जायसवाल के समर्थक नगर के हनुमान मंदिर परिसर में अपना बिस्तर लगाकर मतदाताओं को पर्ची बांटने का कार्य कर रहे थे। इसकी शिकायत किसी ने क्षेत्राधिकारी सौम्या पांडेय से की। उन्होंने तत्काल वहां से हटने को कहा। इस पर भाजपा नेता ने पूर्व से ही वहां बिस्तर लगने की बात कही। इस पर दोनों लोगों में नोकझोंक हुई। सीओ ने उन्हें हिरासत में लेते हुए कोतवाली भेज दिया। मामले की सूचना जब पार्टी के नेताओं को हुई तो उन्हें एक घण्टे बाद मुक्त कर दिया गया। राकेश जायसवाल ने उन पर माहौल खराब करने का आरोप लगाया है। वहीं क्षेत्रधिकारी सौम्या पांडेय का कहना है कि उन्हें नियमों की जानकारी देने के लिए कोतवाली ले जाया गया था उसके बाद छोड़ दिया गया। बदलापुर संवाददाता के अनुसार: क्षेत्र के प्रा. विद्यालय पुरानी बाजार बूथ नम्बर सात पर चक्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी और सीओ ने भीड़ को नियंत्रित करने हेतु लाठी चार्ज कर दिया। जिसके चलते मतदान करने आ रहे 19 वर्षीय शरद और 35 वर्षीय छोटेलाल को चोट आई। एक महिला ने मतदान कर्मी पर स्वयं का वोट डालने का आरोप लगाया। मुंगराबादशाहपुर: क्षेत्र के कटरा मुहल्ला स्थित सिटी पब्लिक स्कूल के बूथ पर फर्जी मतदान को लेकर पूरे दिन हंगामा होता रहा। जिसके कारण लगभग एक घंटे तक सेक्टर मजिष्टï्रट को बैठना पड़ा। उनके बूथ से निकलते ही पुन: फर्जी मतदान की अफवाहें हवा में तैरती रही। बताया जाता है कि कटरा बूथ पर फर्जी मतदान का विरोध करने पर बसपा के मतदान अभिकर्ता रवि दूबे को पुलिस प्रशासन ने बैठा लिया। जिसे मतदान की समय सीमा समाप्त होने के बाद रिहा किया गया। केराकत संवाददाता के अनुसार: क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। सुबह शुरूआत दो घण्टों में एक बार बूथों पर मतदाताओं की कतार लग गयी। दोपहर में कुछ देर के लिये छिटपुट मतदाता ही आये किन्तु दो बजे के बाद मतदाताओं की भीड़ लग गयी। एसडीएम अयोध्या प्रसाद व प्रभारी निरीक्षक प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव लगातार चुनाव पर निगाह बनाये रहे। मडिय़ाहूं संवाददाता के अनुसार: स्थानीय नगर निकाय चुनाव बुधवार की सुबह धीमी गति से शुरू हुआ जिसमे दिन चढ़ते-चढ़ते तेजी आ गई। शाम साढे चार बजे तक कुल 55 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान कहीं-कहीं फर्जी मतदान किये जाने की खबरें आई जिस पर प्रसाशन ने मौके पर पहुंच कर शांति व्यस्था बनाये रखा। दिव्यांगों और बुजुर्गों को उनके परिजनों ने मतदान स्थल तक ले जाकर मतदान कराया वहीं पहली बार वोट डाल रहे युवाओं में भी खुशी देखी गयी। दोपहर में तहसील परिसर स्थित बूथ संख्या 10, गड़ही मोहल्ले के बूथ संख्या 15 व मिश्राना के बूथ संख्या 24, 25 पर कुछ लोगों द्वारा फर्जी मतदान की शिकायत किये जाने पर प्रशासन मौके पर पहुंच कर कड़ाई बरतते हुए शांति व्यस्था बनाये रखी। नगर में चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये उपजिलाधिकारी जगदम्बा सिंह व क्षेत्राधिकारी राम भवन यादव भारी पुलिस बल लेकर चक्रमण करते रहे। फर्जी मतदान के बारे में पूछे जाने पर उपजिलाधिकारी जगदम्बा सिंह ने बताया कि जहां फर्जी मतदान की शिकायत मिली थी वहां पहुंच कर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की स्थायी तैनाती कर दी गई। उन्होंने मतदान में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से इंकार किया।
Post a Comment