सुजानगंज (जौनपुर)। स्थानीय नगर निकाय चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत स्थानीय थाना पुलिस ने गुरुवार की देर शाम दो युवकों को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सनवर अली सहयोगियों के साथ पुलिस अधीक्षक के निर्देश के अनुसार गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि उमरपुर नहर पुलिया के पास से दो संदिग्ध युवक मौजूद हैं। वे किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। तुरंत सहयोगियों के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंच कर पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। एक आरोपी शुभम यादव पुत्र जोखू यादव के पास से 315 बोर का तमंचा मय कारतूस और दूसरे राहुल यादव पुत्र राम आसरे यादव के पास से चाकू बरामद हुआ। दोनों आरोपी पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ के पट्टी थाना क्षेत्र के रेडीगारा गांव के निवासी हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया।
Friday, 24 November 2017
तमंचा व चाकू के साथ दो गिरफ्तार
Posted by Unknown on November 24, 2017 in jaunpur | Comments : 0
सुजानगंज (जौनपुर)। स्थानीय नगर निकाय चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत स्थानीय थाना पुलिस ने गुरुवार की देर शाम दो युवकों को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सनवर अली सहयोगियों के साथ पुलिस अधीक्षक के निर्देश के अनुसार गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि उमरपुर नहर पुलिया के पास से दो संदिग्ध युवक मौजूद हैं। वे किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। तुरंत सहयोगियों के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंच कर पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। एक आरोपी शुभम यादव पुत्र जोखू यादव के पास से 315 बोर का तमंचा मय कारतूस और दूसरे राहुल यादव पुत्र राम आसरे यादव के पास से चाकू बरामद हुआ। दोनों आरोपी पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ के पट्टी थाना क्षेत्र के रेडीगारा गांव के निवासी हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment