BREAKING NEWS

Monday, 20 November 2017

बच्चेदानी के ऑपरेशन के बाद महिला की मौत



परिजन ने डाक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप, किया हंगामा
चार हजार रुपये सुविधा शुल्क लेने का मीडिया को दिया बयान 
   जौनपुर। जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को बच्चेदानी के ऑपरेशन के आधे घंटे बाद महिला की मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजन ने हंगामा खड़ा कर दिया। उनका आरोप था कि डाक्टर ने चार हजार रुपये लेने के बाद भी लापरवाही की जिससे उसकी मौत हुई। पुलिस के पहुंचकर समझाने-बुझाने पर परिजन शांत हुए। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गजना गांव की चार बच्चों की मां शीला देवी (38) पत्नी राजेंद्र गौतम गर्भाशय की बीमारी से पीडि़त थी। करीब एक महीने पहले परिजन ने उसे लाकर वरिष्ठ सर्जन डा. अनिल शर्मा को दिखाया था। देखने और सभी परीक्षण कराने के पश्चात डा. अनिल शर्मा ने ऑपरेशन कराने की सलाह दी थी। डाक्टर के बुलावे पर सोमवार को सवेरे दस बजे परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल आए और भर्ती कराया। डा. अनिल शर्मा के ऑपरेशन करने के बाद उसे बेड पर भेज दिया गया। ऑपरेशन के आधे घंटे के बाद शीला देवी की हालत बिगडऩे लगी और कुछ ही क्षण में उसकी सांसें थम गईं। मौत की पुष्टि होते ही शीला देवी के परिजन और साथ आए गांव के लोग हंगामा करने लगे। साथ आई एक महिला रिश्तेदार ने मीडिया के सामने दिए बयान में आरोप लगाया कि डा. अनिल शर्मा ने ऑपरेशन के लिए उससे चार हजार रुपये की मांग की थी। दो हजार रुपये देने पर क्रोधित होकर धकेल दिया और ऑपरेशन करने से इनकार कर दिया। फिर दो हजार रुपये का और इंतजाम कर देने के बाद ही ऑपरेशन किया। रसीद सिर्फ 399 रुपये की दी गई। इसके साथ ही डाक्टर ने सभी दवाएं पर्ची लिख कर बाहर से खरीदवाया। महिला और परिजन का यह भी आरोप था कि ऑपरेशन में लापरवाही किए जाने के कारण शीला देवी की मौत हुुई है। हंगामे की खबर लगने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने परिजन को समझा-बुझा कर शांत किया। इस बारे में पूछने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एसके मिश्र ने कहा कि ऑपरेशन पूरी तरह सफल था। आधे घंटे बाद उसकी सांस थम गई। उन्होंने सर्जन के सुविधा शुल्क लेने से अनभिज्ञता जताई। परिजन की मांग पर पुलिस ने पंचनामा करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण साफ होने के बाद आगे कार्रवाई उसी के आधार पर की जाएगी।  


Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात