जौनपुर। दहेज रहित आदर्श विवाह के लिए समाज को प्रेरित करने की मुहिम चलाने वाली जिले की अग्रणी सामाजिक एवं रचनात्मक संस्था जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सेठ ने बताया कि 10 दिसंबर को आयोजित सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम में योग्य युवक-युवतियों के अभिभावक विवाह हेतु पंजीयन संस्था के संपर्क केंद्रों पर आगामी पांच दिसंबर तक अवश्य करा लें। उन्होंने हिंदू एवं मुसलिम धर्म की विभिन्न जातियों के लोगों से आह्वान किया है कि सामूहिक विवाह में ही अपना स्वाभिमान है। अत: अपने समाज के विवाह योग्य लड़के-लड़कियों के परिवारों से संपर्क कर संगठन के मंच से उनकी शादी संपन्न कराने के लिए सभी नव युगलों को प्रोत्साहन दें। साथ ही परिणयोत्सव के इस महायज्ञ में अपना-अपना पूर्ण सहयोग देकर संगठन के सदस्यों में नई ऊर्जा का संचार करें।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment