BREAKING NEWS

Saturday, 25 November 2017

उचक्कों ने उड़ाए 20 हजार रुपए


   शाहगंज (जौनपुर)। परदेस से कमा कर लौट रहे युवक से दो उचक्के बीस हजार रुपये, दो मोबाइल फोन तथा कपड़े लेकर भाग गए। पड़ोसी जिले सुल्तानपुर के करौंदीकला थाना क्षेत्र के नगवां नरायनपुर गांव का सुजीत कुमार उपाध्याय पुत्र राम केवल उपाध्याय रोजी-रोटी कमाने की गरज से पटना रहता है। वह घर आने के लिए वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस टे्रन से शनिवार को तड़के ढाई बजे शाहगंज स्टेशन पर उतरा। साधन न होने पर उसने रात स्टेशन पर ही गुजारी। सुबह छह बजे स्टेशन से बाहर आया। उसे काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो युवक मिले। पूछे कि कहां जाना है। उसके सूरापुर कहने पर बोले कि हम लोग भी वहीं जा रहे हैं चलो तुमको छोड़ देंगे। वह झांसे में आकर बाइक पर बैैठ गया। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बड़ौना गांव के समीप एक युवक ने अपना गमछा गिरा दिया और उससे लाने को कहा। सुजीत अटैची उसे थमा कर गमछा लाने गया कि दोनों अटैची लेकर भाग गए। भुक्तभोगी के मुताबिक उसमें नकद बीस हजार रुपये, दो मोबाइल फोन और पांच सेट कपड़े थे। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। 

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात