BREAKING NEWS

Tuesday, 21 November 2017

गैंगस्टर एक्ट में वांछित तीन आरोपी धराए



   जौनपुर। लाइन बाजार थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार मिश्र और उनके सहयोगियों ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को सवेरे करीब पौने सात बजे तीनों आरोपियों को स्थानीय रोडवेज परिसर से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब ने कहीं भागने की फिराक में थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुरेश सोनकर निवासी लाइन बाजार, राजू उर्फ रूपेश कन्नौजिया निवासी मातापुर थाना लाइन बाजार एवं हरिश्चंद्र चौहान निवासी करमहीं, यादव नगर निवासी रामपुर हैं। तीनों लाइन बाजार थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 2433/17 धारा-3 (1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंदी निवारण अधिनियम के तहत वांछित थे। पुलिस ने आवश्यक लिखा-पढ़ी के बाद आरोपियों का चालान कर दिया। 

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात