सिंगरामऊ (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के बर्रैया गांव की नहर में बाइक सवार युवक का शव पाया गया। जिसे पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खमपुर गांव निवासी 24 वर्षीय जसवंत गौतम पुत्र शोभनाथ शुक्रवार की रात के करीब दस बजे अंदीपुर गांव स्थित अपनी बहन के घर जाने के लिए बाइक से निकला लेकिन बर्रैया गांव में नहर की पटरी पर बाइक उसकी बाइक गिरी मिली और वह नगर में गिरा था। किसी राही ने देखकर शोर मचाया तो ग्रामीण इक_ा हुए और एंबुलेंस बुलाकर उसे पीएचसी सिंगरामऊ ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके जेब से मिले किसी कागज से उसकी पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गयी। रात भर शव अस्पताल में पुलिस की देखरेख मे पड़ा रहा। सुबह आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद पीएम के लिए भेजा गया। उसकी मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं से बाजार गर्म है।
Saturday, 25 November 2017
संदिग्ध हालमें बाइक सवार युवककी मौत
Posted by Unknown on November 25, 2017 in jaunpur | Comments : 0
सिंगरामऊ (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के बर्रैया गांव की नहर में बाइक सवार युवक का शव पाया गया। जिसे पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खमपुर गांव निवासी 24 वर्षीय जसवंत गौतम पुत्र शोभनाथ शुक्रवार की रात के करीब दस बजे अंदीपुर गांव स्थित अपनी बहन के घर जाने के लिए बाइक से निकला लेकिन बर्रैया गांव में नहर की पटरी पर बाइक उसकी बाइक गिरी मिली और वह नगर में गिरा था। किसी राही ने देखकर शोर मचाया तो ग्रामीण इक_ा हुए और एंबुलेंस बुलाकर उसे पीएचसी सिंगरामऊ ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके जेब से मिले किसी कागज से उसकी पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गयी। रात भर शव अस्पताल में पुलिस की देखरेख मे पड़ा रहा। सुबह आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद पीएम के लिए भेजा गया। उसकी मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं से बाजार गर्म है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment