मतापुर वार्ड में घर-घर जाकर मांगा सहयोग और समर्थन
जौनपुर। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद की भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी किरन श्रीवास्तव ने सोमवार को मतापुर वार्ड में जनसंपर्क कर लोगों से सहयोग और समर्थन देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यदि जौनपुर की महान जनता ने उन्हें सेवा का अवसर दिया तो वह उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप शहर का बहुमुखी विकास करेंगी। केंद्र और प्रदेश की सरकारों द्वारा शहरी क्षेत्र के लिए संचालित सभी योजनाओं का क्रियान्वयन करा कर शहर को प्रदेश की सबसे आदर्श नगर पालिका परिषद में एक बनाएंगी।
किरन श्रीवास्तव ने मतापुर वार्ड की पटेल बस्ती, गंगा पट्टी, गांधी तिराहा, खरका, लाइन बाजार में घर-घर जाकर मतदाताओं से व्यक्तिगत तौर पर संपर्क कर बेशकीमती वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि पार्टी के मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास के संकल्प के साथ वह जनता की सेवा के उद्देश्य से चुनाव मैदान में हैं। शहर का समग्र विकास और समाज के सबसे कमजोर तबके के चेहरे पर मुस्कान उनकी प्राथमिकता होगी। जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए जी-जान लड़ा देंगी। जन संपर्क के दौरान उनके साथ सांसद डा. कृष्ण प्रताप सिंह केपी, अमित सिंह, विनोद तिवारी, शैलेंद्र सिंह, अमन श्रीवास्तव, कनक सिंह पटेल, पूर्व सभासद माधुरी गुप्ता, नीतू, मेनका सिंह, मिलन, अनुपमा राय, खुशबू, संगीता, रानी सहित सैकड़ों महिला और पुुरुष कार्यकर्ता रहे। इसके पश्चात उन्होंने दीवानी न्यायालय में जाकर अधिवक्ताओं से संपर्क कर सहयोग और समर्थन देने की अपील की।
Post a Comment