BREAKING NEWS

Thursday, 30 November 2017

एक माह बाद बरामद हुई अपहृत बालिका


बरसठी। बरसठी के जमुनीपुर निवासी एक नाबालिक अपहृत बालिका बरामद हो गई। जानकारी के अनुसार जमुनीपुर की एक नाबालिक लड़की पिछले माह अपने पड़ोस के एक लड़के के साथ घर से फरार हो गई थी। लड़की की मां ने बरसठी पुलिस को तहरीर दिया कि हमारे पड़ोस के विशाल बेनवंशी पुत्र विजयी बेनबंशी ने हमारी नाबालिक लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले गया। पुलिस ने विशाल के विरुद्ध 363 आईपीसी व 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन कर रही थी। गुरूवार की सुबह लड़की के मां बाप लड़की को लेकर थाने पर आए की हमारी लड़की वापस आ गई है। पुलिस ने लड़की का मेडिकल और बयान हेतु भेजने की तैयारी कर रही है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात