ग्रीन वल्र्ड स्कूल का प्रधानाचार्य खुद चला रहा था पिक-अप
बरईपार (जौनपुर)। बच्चों से भरी पिक-अप सोमवार को सवेरे मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के चकनवाबाद गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन में सवार बच्चों में से तीन घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उप जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र में संचालित ग्रीन वल्र्ड पब्लिक स्कूल का पिक-अप वाहन आम दिनों की तरह सवेरे साढ़े सात बजे बच्चों को घर से लाने गया था। चालक के न होने के कारण खुद प्रधानाचार्य कमलेश यादव वाहन चला रहा था। 20 से अधिक बच्चों को लेकर पिकप जैसे ही चकनवाबाद मोड़ पर पहुँची तो अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। पिक-अप में सवार बच्चों में से आदर्श गौतम, छात्रा शिवानी व सामिन घायल हो गए। आदर्श गौतम के सिर जबकि शिवानी और सामिन के हाथ-पैर में चोट आई। दुर्घटना से सहमे बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे। आस-पास के ग्रामीणों ने बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। खबर लगते ही कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ मिश्र, एसआई द्वय मोरध्वज दुबे एवं महेंद्र सिंह यादव सहयोगियों के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए। इसी दौरान उप जिलाधिकारी विमल कुमार दुबे व शिक्षा विभाग से न्याय पंचायत समन्वयक रवींद्र बहादुर सिंह, चंद्र कान्त पाण्डेय भी मौके पर पहुंचे और चुटहिल बच्चों को मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। उप जिलाधिकारी विमल कुमार दुबे के सख्ती से पूछताछ करने पर स्कूल संचालक ने बताया कि उक्त पिक-अप वाहन पहले सड़क पर सवारियां ढोने में प्रयोग की जाती थी। अब इसी से स्कूल के बच्चे लाए जाते हैं। उसने माना कि पिक-अप बच्चों के ढोने के मानक के अनुरूप नहीं है। उप जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए कोतवाल से मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
Post a Comment