BREAKING NEWS

Thursday, 30 November 2017

सड़क हादसे में वृद्घ की मौत, पांच घायल


अलग-अलग थाना क्षेत्रोंमें हुई घटना, घायलोंका अस्पतालमें चल रहा इलाज

जौनपुर। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में वृद्घ की मौत हो गयी जबकि पांच लोग घायल हो गये। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। डोभी में जहां टेम्पो पलट जाने से 65 वर्षीय वृद्घ की मौत हो गयी वहीं मछलीशहर में तीन, तेजीबाजार में एक और सिकरारा में एक व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल हो गये।
डोभी संवाददाता के अनुसार: चंदवक थाना क्षेत्र के हिसामपुर गांव (दक्षिण पट्टी) निवासी 65 वर्षीय शुभान मियां जो वाराणसी में लेबर का काम करते थे। हफ्ता, पंद्रह दिनों में वह घर आते थे। मंगलवार देर रात्रि वह लगभग ग्यारह बजे खुज्झी बाजार से टेम्पो रिजर्व कर घर जा रहे थे की टेम्पो अचानक पलट जाने से उसमे दब कर दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं कुछ लोगो का कहना है की टेम्पो ड्राईवर को हटा कर खुद चलाते हुए टेम्पो लेकर खुद अपने घर जा रहे थे की हिसामपुर व मढही तिराहे पर बाजार के पास टेम्पो अनियंत्रित हो कर पलट गयी। जिसमे सुभान की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। उसमें बैठा उनका बेटा राशिद (भीम) को मामूली चोटे आयी हैं। ग्रामीणों ने बताया की मृतक शराब भी ज्यादा पी लिया था। जिससे वह बेकाबू हो चुका था। रात में ग्रामीणों कि मदद से शव को उनके घर लाया गया जहां मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही बृहस्पतिवार दोपहर शव का सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। पूछने पर मृतक के परिजनों ने बताया की किसी से कोई शिकायत नहीं है। मछलीशहर संवाददाता के अनुसार: जौनपुर-रायबरेली हाइवे पर आनापुर मोड़ के निकट एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार घायल हो गए। घायलों को मछलीशहर सीएचसी लाया गया जहां पर एक की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि दूसरी घटना में अज्ञात वाहन के धक्के से घायल युवक का इलाज सीएचसी में चल रहा है। सिकरारा थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी विशाल 21 वर्ष पुत्र महेंद्र गौतम व दिनेश 25 बुधवार सुबह निजी कार्य से मछलीशहर आए हुए थे। निजी कार्य निपटा कर अभी वह सिकरारा थाना क्षेत्र के आनापुर मोड़ के निकट पहुंचे थे कि सामने से आ रहे एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर में भर्ती कराया गया। जहां पर विशाल की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि दूसरी अन्य घटना में गणेशपुर गांव थाना चकलडीहा चंदौली निवासी नामवर यादव 40 वर्ष चौराहे के निकट स्थित पेट्रोल टंकी पर एक अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें मछली शहर सीएचसी लाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। तेजीबाजार संवाददाता के अनुसार: थाना महराजगंज क्षेत्र के सलामतपुर गांव निवासी मनीष सिंह शाम लगभग 4 बजे कटरा चौराहे पर खड़े थे। पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बाईक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मनीष को काफी चोट लग गई। मौके पर उपस्थित लोगों ने स्थानीय चिकित्सक के पास ले गये। चिकित्सक के मुताबिक चोट काफी गंभीर लगी है। परिवार वाले आनन-फानन में मनीष को जौनपुर ले गये वहीं किसी हास्पिटल में मनीष का ईलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही तेजीबाजार चौकी ईंचार्ज धनुषधारी पान्डे भी घटना स्थल पर पहुंच गये। स्थानीय लोगों ने बाईक चालक विजय गौतम पुत्र छबिनाथ गौतम निवासी मयन्दिपुर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। सिकरारा संवाददाता के अनुसार: थानान्तर्गत जौनपुर-इलाहाबाद मार्ग पर स्थित समाधगंज बाजार में 30 नवम्बर की सुबह लगभग 8 बजे विशाल यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी-वैसवारी, समाधगंज जो कि कक्षा 10 का छात्र है। वह मछलीशहर से कोचिंग करके घर वापस जा रहा था लेकिन जैसे ही समाधगंज बाजार पहुंचा था कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उक्त छात्र कि साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिर गया। ट्रक उसके हाथ और पैर को कुचलते हुये भागने लगी तो छात्र की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने मोटरसाइकिल से ट्रक का पीछा करते हुए सिकरारा थाने पर ओवरटेक करके पुलिस की मदद से ट्रक को चालक सहित पुलिस कि हिरासत में दे दिया। उधर छात्र को परिजन घायल अवस्था में मछलीशहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां उसकी हालत की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात