तहसील मुख्यालयों पर उपलब्ध कराई गई स्टेशनरी, थैला और मत पेटिकाएं
जौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने कैम्प कार्यालय में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रभारी अधिकारियों को सौपे गये दायित्वों की समीक्षा किया। मतदान/मतगणना की तैयारी के लिए प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक आलोक सिंह को समय से सभी तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया। प्रशिक्षण अधिकारी दयाराम ने बताया कि मतगणना के लिए मतदान कार्मिकों की तैनाती की जा रही है। 25 नवम्बर को अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग करने वालों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। संवेदनशील स्थानों पर वीडियोंग्राफी करायी जायेगी।प्रभारी अधिकारी स्टेशनरी ने बताया कि सभी तहसील मुख्यालयों पर स्टेशनरी, थैला एवं मतपेटिका उपलब्ध करा दिया गया है। जिलधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी अजय सिंह को मतगणना के दिन खान-पान की व्यवस्था समय से करने का निर्देश दिया। 29 नवम्बर को मतदान के बाद सायं मतपेटिका जमा करने के स्थानों पर पर्याप्त विद्युत एवं जनरेटर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। प्रभारी अधिकारी वाहन इन्द्रभूषण वर्मा ने बताया कि 120 बडे वाहन पोलिंग पार्टी के लिए एवं 23 वाहन पुलिस पार्टी के लिए। इसी प्रकार 120 छोटे वाहन सेक्टर जोनल मजिस्टे्रट के लिए तथा 60 वाहन पुलिस अधिकारियों के लिए उपलब्ध कराया जायेगा। मतदान के बाद वाहन आरओ/एसडीएम से लिखित अनुमति प्राप्त करने के बाद ही जिला मुख्यालय आयेंगे साथ ही मतदान कार्मिक को भी साथ लायेंगे। 27 नवम्बर को सभी वाहन बीआरपी कालेज मैदान में एकत्र किये जायेंगे तथा सम्बन्धित आपूर्ति निरीक्षक वाहन सांय 6 बजे तक तहसील मुख्यालय पर उपलब्ध करायेंगे। प्रेक्षक के लिए आयोग के मानक के अनुसार सभी व्यवस्थायें समय से कराने का निर्देश प्रभारी अधिकारी प्रेक्षक को दिया। प्रभारी अधिकारी मीडिया केके त्रिपाठी को शीघ्र मतदान/मतगणना पास जारी कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सीडीओ आलोक सिंह, आदर्श आचार संहिता प्रभारी रामआसरे सिंह, मतपत्र प्रभारी कमलेश सोनी, खान-पान अधिकारी अजय प्रताप सिंह, सूचना प्रेषण प्रभारी रामनरायन यादव, प्रशिक्षण प्रभारी दयाराम, विद्युत प्रभारी एससी सोनौदिया, वीडियोग्राफर प्रभारी जयप्रकाश आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Post a Comment