BREAKING NEWS

Friday, 24 November 2017

तीन युवकों ने खाया जहर, हालत गंभीर



   जौनपुर। अलग-अलग स्थानों पर तीन युवकों ने आत्महत्या के इरादे से जहर खा लिया। तीनों को परिजन ने लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें से एक को हालत नाजुक होने के कारण डाक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। केराकत कोतवाली क्षेत्र के भोगीपट्टी गांव के तपसी मौर्य (30) पुत्र घनश्याम ने शुक्रवार की सुबह किसी बात से नाराज होकर कीटनाशक खा लिया। हालत बिगडऩे पर परिजन को जानकारी हुई। वे उसे जिला अस्पताल लाए। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। चंदवक थाना क्षेत्र के चांदेपुर गांव निवासी दीपक (32) पुत्र इसराज ने गुरुवार की रात में जहर खा लिया। इसी तरह पड़ोसी जिले आजमगढ़ के देवगांव थाना क्षेत्र के श्रीकांतापुर निवासी नौशाद (22) पुत्र जब्बार ने खुदकुशी के इरादे से जहर खा लिया। दोनों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। हालत गंभीर लेकिन खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात