BREAKING NEWS

Saturday, 25 November 2017

एक साथ उठी तीन अर्थियां, गांव में मातम


दो घायलों का बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा उपचार, हालत नाजुक 
   थानागद्दी (जौनपुर)। केराकत कोतवाली क्षेत्र के आसमान पट्टी गांव के पास शुक्रवार की रात इनोवा कार शीशम के पेड़ से टकरा जाने से तीन युवकों की मौत से कोहराम मचा हुआ है। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद एक साथ तीन अर्थियां उठीं तो परिजन के करुण क्रंदन से लोगों का कलेजा फट गया। मुंबई से अपने मालिक की कार लेकर आए धीरज को क्या पता था कि कार उसके अपने लोगों की मौत का कारण बन जाएगी।
   कोतवाली क्षेत्र के चकराम नगर (मखदूमपुर) गांव के पांच युवक शुक्रवार की रात इनोवा कार से मोढ़ैला में किसी मित्र से मिलने जा रहे थे। आसमान पट्टी में अंधा मोड़ पर तेज रफ्तार इनोवा कार बेकाबू होकर शीशम के पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि इनोवा कार न सिर्फ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई बल्कि पेड़ भी बीच से फट गया। हादसे में संदीप (32) पुत्र अलख नाथ यादव, रमेश यादव उर्फ मुन्नू यादव (33) पुत्र पुत्र सीताराम यादव की मौके पर ही मौत हो गई। सुभाष यादव (40) पुत्र बल्ली यादव ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बुरी तरह से घायल धीरज यादव उर्फ बब्बल और संतराज यादव को हालत नाजुक होने के कारण अस्पताल से बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। मृत संदीप यादव और रमेश यादव मुंबई में व्यवसाय करते थे। संदीप यादव के दो पुत्र और एक पुत्री है। रमेश के चार पुत्रियां हैं। मृत तीसरा युवक सुभाष यादव पेशे से ड्राइवर था, उसके दो पुत्र औैर एक पुत्री है। संदीप, रमेश और धीरज चचेरे भाई थे। मुंबई से दो दिन ही पहले धीरज अपने मालिक की इनोवा कार लेकर गांव आया था। वहीं संदीप अपनी ससुराल में शादी में शामिल होने आया था। एक साथ तीन मौतों से न सिर्फ परिवार में कोहराम मचा हुआ है बल्कि परिजन के करुण क्रंदन से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। सवेरे से गांव के अधिकतर घरों में चूल्हे नहीं जले। गांव में पसरा मातमी सन्नाटा तभी टूटता था जब नात-रिश्तेदारों के आने पर परिजन धाड़ें मार कर रोने लगते थे। एक साथ तीनों की अर्थियां निकलीं तो गांव के लोगों का कलेजा फट गया।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात