BREAKING NEWS

Wednesday, 29 November 2017

बारातियों ने डीजे ड्राईवर को पीटा, मौत


दूल्हेके पिता सहित सभी बाराती फरार

महराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के रामनगर उपधान (वासूपुर) में बीती रात आई बारात के डीजे ड्राईवर को कुछ मनबढ़ बारातियों ने इतनी पिटाई की कि वह जिला अस्पताल में पहुंचते ही दम तोड़ दिया। घटना को अंजाम देने के बाद दूल्हे के पिता समेत सारे बाराती फरार हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस डीजे रथ को कब्जे में लेकर थाने ले गयी।
उक्त थाना के रामनगर उपधान उपधान (वासुपुर) गांव निवासी राम कुमार यादव की पुत्री कंचन की शादी सुजानगंज थाना के बेसार गांव निवासी श्रीनाथ यादव के पुत्र मुलायम के साथ तय हुई। बारात बीती रात बेसार से रामनगर उपधान गांव पहुंची। घर से कुछ दूरी पर बारातियों ने नाश्ता किया फिर वहीं से डीजे की धुन पर दर्जन भर नशे में धुत नवयुवक बाराती नाचते हुए द्वारचार हेतु आ रहे थे कि शिव डीजे रोड लाईट के ड्राईवर 50 वर्षीय रामकरन सरोज निवासी शरमापट्टी प्रतापगढ़  का पैर एकाएक एक्सीलेटर पर जोर से पड़ा जिसकी चपेट में नाच रहा बाराती 24  वर्षीय रोहित यादव निवासी सुरजा का पूरा मुंगराबादशाहपुर चक्के के नीचे आ गया। बताते है कि ड्राईवर ने भी शराब पी रखी थी। बाराती रोहित यादव को घायल देख डीजे ड्राईवर की लात घूसों व ट्यूब लाईट की राड से मनमानी पिटाई की जिससे ड्राईवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। मारपीट होते देख सिर लाईट लिए मजदूर भी लाईट फेंक भाग गये। घटना बीती रात मंगलवार साढ़े दस बजे की है। किसी ने सौ नंबर को फोन से सूचना दी तो पुलिस समेत थानाध्यक्ष संतोष कुमार दीक्षित, सुजानगंज थानाध्यक्ष सनवर अली तथा बदलापुर सीओ बीके द्विवेदी मय फोर्स सहित मौके पर पहुचे और दोनों घायलों को एम्बुलेन्स 108 द्वारा पुलिस के साथ अस्पताल भेजा गया। दोनों की हालत गम्भीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर दिया जहां डीजे ड्राईवर रामकरन की मौत हो गयी दूसरा घायल बाराती रोहित का इलाज चल रहा है। घायल रोहित दूल्हे का रिश्तेदार बताया जा रहा है। दूल्हे के पिता श्रीनाथ यादव समेत सभी बारातियों के भाग जाने से  दूल्हा और उसकी गाड़ी को घराती गॉव वालों ने रोक लिया। पुलिस की देख रेख में शादी सम्पन्न कराई गयी। सुबह साढ़े चार बजे भोर में ही दुल्हन की विदाई हो गयी। पुलिस का कहना मृतक के बडे भाई रामबरन सरोज निवासी शरमापट्टी प्रतापगढ़ की तहरीर पर चार नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ हत्या एससी एसटी 147 /149 का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नामजद में रोहित यादव  सूरजा का पूरा थाना मुंगरा बादशाहपुर, अमरनाथ यादव, राजेश यादव, पप्पू यादव, निवासीगण बेसार थाना सुजानगंज है। जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। थानाध्यक्ष का कहना है कि अतिशीघ्र गिरफ्तारी कर ली जायेगी। घायल रोहित यादव की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गयी है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात