BREAKING NEWS

Monday, 20 November 2017

जेब्रा के सामूहिक विवाह को समर्थन

समाजवादी पार्टी और राजस्व निरीक्षक संघ के अध्यक्ष ने की सहयोग की अपील 
   जौनपुर। समाजवादी पार्टी और उत्तर प्रदेश राजस्व निरीक्षक संघ की जिला इकाई ने जिले की अग्रणी सामाजिक और रचनात्मक संस्था जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आगामी 10 दिसंबर को मोहम्मद हसन इंटर कालेज परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह को पूर्ण समर्थन देते हुए सहयोग की अपील की है।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक राज नारायण बिंद ने प्रेस का जारी बयान में कहा कि दहेज समाज के लिए बहुत बड़ा अभिशाप है। इसके कारण तमाम गरीब घरों की लड़कियों के हाथ पीले नहीं हो पाते। इस सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए मनुष्य की सोच में परिवर्तन लाना ही एकमात्र सार्थक प्रयास होगा। इसी सोच ने सामूहिक विवाह की सुंदर विचारधारा को जन्म दिया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों में सभी वर्ग को मुक्तहस्त से आगे आकर सहयोग करने की जरूरत है। पार्टी कार्यकर्ताओं और नागरिकों को यथासंभव भागीदारी कर इस आयोजन को सफल बनाना चाहिए। उधर, राजस्व निरीक्षक संघ की जिला इकाई के अध्यक्ष मिठाई लाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि जेब्रा के इस आयोजन  को सफल बनाने के लिए जिले के समस्त राजस्व निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क कर विवाह योग्य युवक-युवतियों के अभिभावकों को प्रेरित कर इस कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। समाज को दहेज मुक्त बनाने के लिए सामूहिक विवाह सवोत्तम माध्यम है। महामंत्री राम नारायण गुप्ता ने कहा कि यह जनपद का सौभाग्य है कि जेब्रा संस्था की तरफ से हर तीन साल पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है। उन्होंने संघ के सभी सदस्यों और समाज के लोगों से इसमें मदद की अपील की।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात