साफ-सफाई का दिया निर्देश
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने पुलिस अधीक्षक केके चैधरी के साथ गुरूवार को नगर निकाय चुनाव को सकुशल शान्ति पूर्ण निष्पक्ष मतगणना कराने की तैयारी का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी पण्डालों का विधिवत से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि मीडिया बन्धुओं के लिए बरगद के पेड़ के पास बैठने की व्यवस्था की गयी है।मीडिया बन्धु एवं मतगणना कार्मिक शाहगंज चैराहे से मण्डी की ओर पुलिस बैरियर के बाद बायें तरफ मण्डी आवासीय परिसर पर वाहन खण्डा कर सकते हैं। इसके बाद मतगणन अन्दर की तरफ पुलिस चेकिंग के बाद सीधे मीडिया बन्धु अपने निर्धारित स्थल पर बैठेंगे। इलेक्ट्रानिक एवं फोटोग्राफर को सूचना विभाग द्वारा बारी-बारी से मतगणना पाण्डल का फोटो कवरेज हेतु भेजे जायेंगे। एजेन्ट चैकिया मन्दिर तिराहे एवं स्टेशन रोड पर बने वाहन स्थल पर रखकर पैदल ही पुलिस चैकी गेट पर जांच के बाद ही निर्धारित स्थल पर पहुचेंगे। मण्डी परिसर में सरकारी अधिकारियों को छोड़कर किसी का वाहन प्रवेश वर्जित रहेगा। नगर मजिस्टे्रट इन्द्रभूषण वर्मा एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर नृपेन्द्र यातायात की व्यवस्था निरन्तर देखते रहेंगे। अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. अनिल पाण्डेय ने पूरी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी रहेंगे। इस अवसर पर सीडीओ आलोक सिंह, अपर जिला मजिस्ट्रेट आरपी मिश्र आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment