BREAKING NEWS

Friday, 24 November 2017

हजरत हम्जा चिश्ती का उर्स कल



जौनपुर। हजरत हम्जा चिश्ती का 542 वां उर्स मुबारक मेला एवं 35 वां राष्ट्रीय एकता सम्मेलन 25 नवंबर (शनिवार) को सायंकाल सात बजे विशेषरपुर, सेंट पैट्रिक स्कूल के सामने आयोजित है। यह जानकारी अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी और संयोजक साबिक जनरल सेक्रेटरी मरकजी सीरत कमेटी अरशद कुरैशी ने प्रेस विज्ञप्ति में दी है। उन्होंने नागरिकों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात