BREAKING NEWS

Monday, 27 November 2017

डा. वसीम को डा. जेके त्रिवेदी सम्मान

जौनपुर। आरआईएमएच चंडीगढ़ में एसोसिएट प्रोफेसर शहर के सर्फराजपुर (मीरपुर) निवासी डा. वसीम को डा. जेके त्रिवेदी सम्मान प्राप्त हुआ है। इंडियन एसोसिएशन फार सोशल सायकेट्री (आईएएसपी) के असम की राजधानी गुवाहाटी
में तीन दिवसीय संगोष्ठी में डा. वसीम अहमद को यह सम्मान उनके द्वारा विषय विशेषज्ञों के समक्ष प्रस्तुत किए गए अपने शोध के लिए दिया गया। उन्हें सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र, प्रशस्ति पत्र एवं नकद दस हजार रुपये दिए गए। उनकी यह सफलता से जनपद गौरवान्वित हुआ है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात