जौनपुर। आरआईएमएच चंडीगढ़ में एसोसिएट प्रोफेसर शहर के सर्फराजपुर (मीरपुर) निवासी डा. वसीम को डा. जेके त्रिवेदी सम्मान प्राप्त हुआ है। इंडियन एसोसिएशन फार सोशल सायकेट्री (आईएएसपी) के असम की राजधानी गुवाहाटी
में तीन दिवसीय संगोष्ठी में डा. वसीम अहमद को यह सम्मान उनके द्वारा विषय विशेषज्ञों के समक्ष प्रस्तुत किए गए अपने शोध के लिए दिया गया। उन्हें सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र, प्रशस्ति पत्र एवं नकद दस हजार रुपये दिए गए। उनकी यह सफलता से जनपद गौरवान्वित हुआ है।Monday, 27 November 2017
डा. वसीम को डा. जेके त्रिवेदी सम्मान
Posted by Unknown on November 27, 2017 in jaunpur | Comments : 0
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment