BREAKING NEWS

Sunday, 26 November 2017

माया टंडन ने किया कई वार्डों में जनसंपर्क

   जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर के चुनाव में अध्यक्ष पद की बसपा की अधिकृत उम्मीदवार माया ंटंडन ने चुनाव प्रचार में पूरा दम-खम लगा दिया है। गुरुवार को उन्होंने कई वार्डों में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर लोगों से सहयोग और समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि मतदाताओं ने उन्हें सेवा का मौका दिया तो जैसे लगातार तीन बार जीत दर्ज कर उनके पति दिनेश टंडन ने शहर का विकास किया है। उसी तरह वह भी शहर के विकास को नया आयाम देंगी। उन्होंने कहा कि वह नंबर एक पर प्रचार अभियान के पहले दिन से ही बनी हुई हैं। बाकी सभी उम्मीदवार दूसरे नंबर के लिए लड़ रहे हैं।
 
कन्हईपुर सोनकर बस्ती, मुस्तफाबाद मेें जनसंपर्क में उनके साथ दिनेश राय, अंजलि कपूर, आशा मौर्या, प्रभा गुप्ता, सीमा सिंह, सचिन मौर्य, शिवरानी देवी, माया मिश्रा, विभा कपूर, सुधा कपूर, रमा देवी आदि रहीं। उन्होंने लखनपुर और भवानीपुर में भी घर-घर जाकर लोगों से सहयोग और समर्थन देने की अपील की। उनके पति निवर्तमान चेयरमैन दिनेश टंडन ने अपने सहयोगियों सोमेश्वर केसरवानी, शीतला प्रसाद मिश्र आदि के साथ शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर सघन जनसंपर्क किया।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात