BREAKING NEWS

Sunday, 26 November 2017

जेब्रा के सामूहिक विवाह को समर्थन


   जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय मिनिस्टीरियल कलक्टरेट कर्मचारी संघ की जिला इकाई ने जिले की अग्रणी सामाजिक एवं रचनात्मक संस्था जेब्रा द्वारा आगामी दस दिसंबर को मोहम्मद हसन इंटर कालेज के मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह को पूर्ण समर्थन देते हुए लोगों से सहयोग करने की अपील की है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में संगठन ने कहा है कि विगत वर्षों से किए जा रहे जेब्रा के सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यक्रम खास तौर पर दहेज जैसी सामाजिक कुरीति के खात्मे के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन बहुत ही सराहनीय रहा है। संघ समाज के सभी तबके के लोगों से अपील करता है कि वे जेब्रा की इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी करते हुए सामूहिक विवाह को पूर्ण सफल बनाएं। अपील करने वालों में संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, मंत्री आशीष त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, मुख्य सचेतक व पूर्व अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष शिव मोहन श्रीवास्तव नवाब, राजेश कुमार यादव, राज कुमार यादव, शौकत अली, शैलेंद्र प्रताप सिंह, अरविंद कुमार सिंह, चंद्रेश कुमार श्रीवास्तव आदि हैं।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात