मामले के अनुसार कुंवर हरिवंश सिंह ने 35 नामजद व अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था कि वह 6 नवम्बर 2017 को क्षेत्र पंचायत सदस्य अपनी बहू नीलम सिंह को ब्लाक प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव के संदर्भ में साथ लेकर खुटहन ब्लाक जा रहे थे। जौकाबाद के पास 400 से 500 आदमी अचानक आ गए। उनमें विधायक ललई ने ललकारा की जान से मार दो। जिस पर धनंजय सिंह व बृजेश प्रिंसू ने जान से मारने की नियत से उन पर फायर किया। वह भागकर दूसरी गाड़ी में बैठ गए तथा ब्लाक की तरफ भागे। आरोपियों ने फायरिंग करके उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दिया तथा पहली गाड़ी जला दिया ईंट, पत्थर चलाए। अन्य गाडिय़ों में बैठे क्षेत्र पंचायत सदस्यों को मतदान से रोकने के उद्देश्य गाड़ी से खींचकर निकालने लगे।
Friday, 24 November 2017
ललई, प्रिंसू व अन्यकी गिरफ्तारी पर उच्च न्यायालय की रोक
Posted by Unknown on November 24, 2017 in | Comments : 0
मामले के अनुसार कुंवर हरिवंश सिंह ने 35 नामजद व अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था कि वह 6 नवम्बर 2017 को क्षेत्र पंचायत सदस्य अपनी बहू नीलम सिंह को ब्लाक प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव के संदर्भ में साथ लेकर खुटहन ब्लाक जा रहे थे। जौकाबाद के पास 400 से 500 आदमी अचानक आ गए। उनमें विधायक ललई ने ललकारा की जान से मार दो। जिस पर धनंजय सिंह व बृजेश प्रिंसू ने जान से मारने की नियत से उन पर फायर किया। वह भागकर दूसरी गाड़ी में बैठ गए तथा ब्लाक की तरफ भागे। आरोपियों ने फायरिंग करके उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दिया तथा पहली गाड़ी जला दिया ईंट, पत्थर चलाए। अन्य गाडिय़ों में बैठे क्षेत्र पंचायत सदस्यों को मतदान से रोकने के उद्देश्य गाड़ी से खींचकर निकालने लगे।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment