परिजन ने हत्या की आशंका जताई, पुलिस छानबीन में जुटी
जलालपुर (जौनपुर)। जलालपुर कड़ेदार पल के पास स्थित पुलिया के पास युवक का छतवीछत शव मिलने से सनसनी फैल गयी। शव ब्रिज के पास अप लाइन पर था। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह ने शव को कब्जे में ले लिया। जबकि परिजनों के मुताबिक मृतक 26 वर्षीय शहनवाज पुत्र रफीक निवासी जलालपुर कस्बा जो शनिवार को सुबह घर से निकला था और देर तक घर वापस नहीं आया।
परिजन पूरे दिन ढंूढते रहे लेकिन शहनवाज का कहीं पता नहीं चला। शाम को राहगीरों ने देखा कि एक युवक का शव रेलवे ट्रेक पर कटी पड़ी है। जिसकी सूचना मृतक के बड़े भाई को मिली की रेलवे ट्रेक पर ट्रेन से एक युवक कटा है। भाई परिजन सहित मौके पर पहुंच कर शव देखते ही पहचान गए जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने आयी और पोस्टमार्टम के लिए भेजा जबकि मृतक के बड़े भाई अतीकुर्रहमान ने तहरीर में तीन लोगों के खिलाफ संतोष पाठक पुत्र देवनाथ पाठक, शिवजी पाठक पुत्र भोलानाथ पाठक और भोलानाथ पाठक पुत्र शिवजी पाठक निवासी महिमापुर थाना जलालपुर के खिलाफ हत्या कर शव को रेलवे ट्रेक पर फेकने का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पहले इन्हीं लोगों से प्रेम प्रपंच को लेकर मृतक से कहा सुनी हुई थी। उन्हीं लोगों ने हत्या कर शव को रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया जबकि इस सम्बंध में थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा। तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
Post a Comment