BREAKING NEWS

Sunday, 26 November 2017

कार के धक्के से बाइक सवार अधेड़ घायल


   मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के बेलवार मोड़ पर रविवार की दोपहर कार की चपेट में आने से बाइक सवार अधेड़ बुरी तरह से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसी थाना क्षेत्र के बेरमांव रामनगर गांव का निवासी इंद्रजीत (45) पुत्र सुखंबर मोटर साइकिल से किसी कार्य से रायबरेली-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से मुंगराबादशाहपुर आ रहा था। गांव की सड़क से जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचा जौनपुर से प्रतापगढ़ की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। वह बुरी तरह से घायल हो गया। उसे आनन-फानन स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया। डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात