नगर निकाय चुनाव में जीत के लिए पार्टी नेतृत्व ने झोंकी पूरी ताकत
जौनपुर। स्थानीय निकाय निर्वाचन-2017 में जिले की तीन नगर पालिका परिषदों और छह नगर पंचायतों में कामयाबी को सूबे में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है। पार्टी संगठन और सरकार ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य चुनावी सभा को संबोधित करने आ रहे हैं।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक केशव प्रसाद मौर्य प्रचार अभियान थमने से तीन घंटे पहले अपराह्न दो बजे नगर पालिका परिषद जौनपुर की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी किरन श्रीवास्तव के पक्ष में मोहम्मद हसन इंटर कालेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने यह जानकारी देते हुए नागरिकों से भारी संख्या में जनसभा में पहुंचने की अपील की है। माना जा रहा है कि प्रचार अभियान थमने से ठीक पहले पार्टी नेतृत्व द्वारा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की जौनपुर में जनसभा कराने के पीछे मंशा मौर्य बिरादरी के वोटरों को साधने की है। पार्टी जनसभा में भारी भीड़ जुटाने की रणनीति को अमली जामा पहनाने में जुटी है। बता दें, पिछले विधान सभा चुनाव में मौर्य जाति के मतदाताओं ने भारी संख्या में भाजपा के पक्ष में मतदान किया था। पार्टी की पूरी कोशिश नगर निकाय चुनाव में भी उनका समर्थन हासिल करने की है।नगर पालिका परिषद जौनपुर के मतदाताओं में मौर्य बिरादरी नतीजे प्रभावित करने वाली संख्याबल में है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गत 21 नवंबर को टीडीपीजी कालेज के मैदान में जनसभा को संबोधित कर चुनाव की फिजा पार्टी के पक्ष में बनाने की कोशिश कर चुके हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्र नाथ पांडेय भी इसी क्रम में जौनपुर और शाहगंज का दौरा कर चुके हैं।
Post a Comment