BREAKING NEWS

Sunday, 26 November 2017

एनसीसी के कैडेटों ने किया रक्तदान


   जौनपुर। 98 बटालियन नेशनल कैडेट्स कोर (एनसीसी) के तत्वावधान में रविवार को टीडी पीजी कालेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें छात्र एवं छात्रा कैडेट्स ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। रक्तदान करने वाली छात्रा कैडेट्स में अनुराधा सिंह, मानसी जायसवाल और छात्र कैडेट्स में कृष्णा जायसवाल प्रमुख रहे। शिविर को सफल बनाने में लेफ्टिनेंट रजनीश सिंह, सूबेदार मेजर जिले सिंह, बीएचएम जनार्दन सिंह, खजान, अमित एवं अन्य पीआई स्टाफ ने सक्रिय योगदान किया। कर्नल पवन मेहरोत्रा ने रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए जिला चिकित्सालय से आए डाक्टरों, सहयोगी स्टाफ और महाविद्यालय प्रशासन के प्रति आभार जताया।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात